#Agniveer #Agneepath #Hisar
Agniveer-Agneepath Recruitment Scheme के तहत Hisar में चल रही Army Recruitment Scheme में शुक्रवार को 14 Fake मामले पकड़े गए हैं। इन मामलों में नकली या छेड़छाड़ करके बनाए गए एडमिट कार्ड के साथ भर्ती होने का प्रयास किया गया था, परंतु जैसे ही भर्ती स्थल पर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड पर लगे बार कोड को स्कैन किया गया तो सभी पकड़े गए।