आज पूरे देश भर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा है। देश भर के मंदिरो और राधाकृष्ण की प्रतिमाओं को विशेष श्रंगार से सजाने की तैयारी चल रही है, लेकिन ग्वालियर के 100 वर्ष पुराने गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास होता है। जी हां,रियासत कालीन मंदिर में राधाकृष्ण प्रतिमाओं को करोड़ों रुपए के हीरे-जवाहरात जड़े जेवरातों से सजाया जाता है...
#gwalior #shrikrishnajanmashtami #madhyapradesh
Gwalior Janmashtami : देश के सबसे महंगे श्रृंगार से सज रहे ग्वालियर के गोपाल जी