Singrauli. ये सिंगरौली(Singrauli) पुलिस(Police) है...जोकि चक्काजाम खुलवाने के लिए लोगों को समझाइश देने गई थी... लेकिन पुलिस(Police) ने खुद ही आपा खो दिया...और पीड़ितों(Victims) को ही धमकी देती हुई दिख रही है...मामला बुधवार का है..लेकिन वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ... दरअसल बुधवार को बरगवां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया था...इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया...मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया... इसी दौरान बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह लोगों को समझाते-समझाते Achanak आपा खो बैठे... उन्होने लोगों से क्या कहा आइये सुनते हैं...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #SingrauliNews #Chakkajam #Police #Victims #PoliceStationIncharge #RoadAccident