ये उस समय की बात है जब अटल बिहारी वाजपेयी नए नए सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे थे.. उस समय उनको दिल्ली के रामजस कॉलेज में भाषण देने का बुलावा भेजा गया। मगर वो नहीं जानते थे कि इस भाषण में उनकी मुलाकात उनके बिछड़े प्यार से होगी. तकरीबन 15-16 साल बीत जाने के बाद अटल को इस भाषण में उनके कॉलेज की मुहब्बत राजकुमारी कौल दिखाई दीं. और बस तबसे उनकी मुलाकातों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हुआ.. कई नामी लेखकों ने अटल और कौल के रिश्ते का जिक्र अपनी किताबों में किया है. खास बात तो ये है कि राजकुमारी कौल के पति और बच्चों को भी उनके और अटल जी के रिश्ते से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.. बल्कि अटल और उनके रिश्ते काफी मजबूत थे. इतना ही नहीं, अटल ने अपने एक इंटरव्यू में राजकुमारी कौल को हाईकमान कहकर भी संबोधित किया है. कहा जाता है कि कौल और उनका परिवार अटल जी के साथ ही उनके सरकारी आवास पर रहा करते थे. और राजकुमारी कौल उनके लिए मीडिया को मैनेज किया करती थी.