नोएडा में 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी को लेकर नया बवाल पैदा हुआ है.....त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में उतर कर बड़ा ऐलान कर चुका है.... श्रीकांत त्यागी पर हुए ऐक्शन को 'त्यागी बिरादरी' ने अपने लिए नाक की लड़ाई बना ली है...रविवार को त्यागी महापंचायत कर रहे हैं और अपनी ताकत दिखा रहे हैं.