Noida में Shrikant Tyagi के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है..तो वहीं दूसरी ओर Noida के सेक्टर-93बी स्थित Grand Omaxe Society में लोग मौन प्रदर्शन कर रहे हैं.
सेक्टर-93बी स्थित Grand Omaxe Societyमें Shrikant Tyagi प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में एकजुट संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा रविवार को सेक्टर-110 के रामलीला मैदान में महापंचायत में लोग जमा हुए...जिसको लेकर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। महापंचायत में मौजूद लाखों की तादाद को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है..साथ ही RAF भी तैनात किया गया है
#noida #shrikanttyagi #GrandOmaxeSociety #amarujala