ऐसा लग रहा है कि इन दिनों बॉलीवुड पर बायकॉट की गाज गिरी हुई है।सबसे पहले आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chadha) को बायकॉट करने की मांग की गई थी, इसके बाद शाहरुख खान की 'पठान' और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' इस बायकॉट ट्रेंड का शिकार हुई, अब इस लिस्ट में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल हो गया है, विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म Liger को लेकर सोशल मीडिया पर #BoycottLiger ट्रेंड हुआ जिसके बाद एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है
#BoycottLiger #VijayDeverakonda,
Bollywood News, Entertainment, बॉलीवुड, Vijay Deverakonda, Vijay Deverakonda on boycott trend, Vijay Deverakonda Boycott Liger, Boycott Liger, विजय देवरकोंडा,BoycottLiger ,boycott lal singh chadga,boycott pathan,enetertainment news, bollywood news, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़