यूपी के नोएडा (Noida) में सोसायटी के गार्ड से गाली-गलौच और बदतमीजी करना महिला को भारी पड़ गया है... भव्या राय (Bhavya Rai Noida) नाम की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया... कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है... इसके अलावा, नोएडा की जेपी विश टाउन सोसायटी (JAYPEE Wish Town Society) महिला के इस व्यवहार की वजह से उन्हें सोसायटी का वह फ्लैट खाली करने को भी कह सकता है.... सुनिए पुलिस ने उनके बारे में क्या कुछ कहा है...
#NoidaWomen #SecurityGuard #ViralVideo #NoidaNews