टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) की मौत हो गई है....सोनाली फोगाट गोवा में थी....जहां उनकी हार्ट अटैक (Sonali Phogat Heart Attack) से मौत हो गई.... सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था....चुनाव के दौरान उनके टिक टॉक जमकर वायरल हुए थे.