कल हमने भारत की बात में आपको मध्य प्रदेश को घायल कर देने वाली बारिश का सितम दिखाया था। उस रिपोर्ट को दिखाए पूरे 24 घंटे हो चुके हैं और यकीन मानिए.. आसमानी आफत का संकट कम नहीं हुआ बल्कि और गहरा हो गया है। मध्य प्रदेश की तमाम नदियां रौद्र रूप धारण कर चुकी हैं.. घरों के भीतर पानी घुसा हुआ है.. दुकानें जलमग्न हैं.. जिधर नजर उठाओं उधर सिर्फ बर्बादी की तस्वीर पसरी हुई दिखाई देती है।