Madhya Pradesh : Narmada की तबाही की Ground Reporting, कई इलाके बाढ़ की चपेट में

Abp Live 2022-08-23

Views 67

कल हमने भारत की बात में आपको मध्य प्रदेश को घायल कर देने वाली बारिश का सितम दिखाया था। उस रिपोर्ट को दिखाए पूरे 24 घंटे हो चुके हैं और यकीन मानिए.. आसमानी आफत का संकट कम नहीं हुआ बल्कि और गहरा हो गया है। मध्य प्रदेश की तमाम नदियां रौद्र रूप धारण कर चुकी हैं.. घरों के भीतर पानी घुसा हुआ है.. दुकानें जलमग्न हैं.. जिधर नजर उठाओं उधर सिर्फ बर्बादी की तस्वीर पसरी हुई दिखाई देती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS