केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पर ना ना कर रहे हैं लेकिन जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की बात थी, तब भी वो ना ना ही कर रहे थे। आज उनकी पार्टी चिल्ला रही है कि उसपे सीबीआई का, केंद्र सरकार का, केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों का जुल्म हो रहा है लेकिन अचरज देखिए कि विपक्ष का कोई भी दल केजरीवाल और उनकी पार्टी के पक्ष में नहीं आया। आखिर शराब के झमेले में कैसे अकेले पड़ गए केजरीवाल, इसको समझने के लिए देखिए हमारी ये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।