राष्ट्रपति पुतिन युद्ध का NEW PHASE शुरू करने जा रहे हैं। ये फेज शुरू होने वाला 24 अगस्त से। 24 अगस्त को यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस होता है, लेकिन इस बार ये स्वतंत्रता दिवस सबसे बड़ा खतरे वाला दिन साबित हो सकता है। अमेरिकी खुफिया इनपुट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर बड़े प्रहार करने की तैयारी शुरू कर दी है। कल यूक्रेन की राजधानी सहित कई बड़े शहरों में वॉर साइरन बज सकते हैं। सवाल ये कि राष्ट्रपति पुतिन युद्ध का NEW PHASE किस मकसद से शुरू कर रहे हैं, क्या ये अपने करीबी की रणनीतिक सलाहकार एलेक्जेंडर डुगीन की बेटी की मौत का बदला है या फिर यूक्रेन पर ये निर्णायक हमला होने वाला है। कल युद्ध को 6 महीने भी पूरे होने वाले हैं, और ये दिन कितना घातक हो सकता है, इसका विश्लेषण करती ये रिपोर्ट देखिए।