सागर जिले के बाढ़ प्रभावित बीन तहसील में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। कार में बैठकर विदिशा जिले की सीमावर्ती कुरवाई तहसील के लायरा गांव पहुंचे। कार में खड़े होकर माइक से कहा- आप लोग चिंता मत करना। मैं पानी में घूम रहा हूं। मुझे पता है आपका काफी नुकसान हुआ है। फसलों का सर्वे कराकर राहतराशि भी मिलेगी और फसलों का बीमा भी दिलावाऊंगा। सीएम के चंद मिनट यहां रुकने के बाद उनका उड़नखटोला ग्वालियर, मुरैना के लिए उड़ गया।
#Sagar #Flood #CMShivraj