Gonda News : दहेज के मुकदमे में सुलह से किया इनकार, तो पति ने कोर्ट के बाहर दे दिया 'तीन तलाक'

Abp Live 2022-08-25

Views 32

खबर गोंडा से है, जहां पत्नी ने दहेज के मुकदमे में सुलह से इनकार किया, तो पति ने तीन तलाक दे दिया. गोंडा के खोंडारे थाना क्षेत्र की निवासी नुसरत फातिमा का निकाह बलरामपुर जिले के सहदुल्लानगर निवासी जावेद  से हुई थी, लेकिन निकाह के बाद जावेद दहेज को लेकर नुसरत को प्रताड़ित करने लगा. जिसका मुकदमा चल रहा है. ये मामला कोर्ट में सुलह के लिए आया...लेकिन जब नुसरत सुलह के लिए तैयार नहीं हुई...तो जावेद कोर्ट परिसर के बाहर ही पत्नी नुसरत को तीन तलाक बोलकर चला गया. पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए एएसपी के यहां गुहार लगाई..जिसके बाद महिला थाने में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS