सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को पेगासस मामले सुनवाई हुई. जस्टिस आरवी रविंद्रन समिति की ओर से बेंच के समक्ष सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की गई है. टेक्निकल कमेटी की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 29 फोन समिति को दिए गए थे और उन्हें कुछ मैलवेयर मिले हैं.
#Pegasus #NarendraModi #SupremeCourt #MalwareVirus #Virus #CJI #ModiGovt #BJP #Malware #HWNews