पेगासस जासूसी कांड को लेकर जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है...BJP ने पेगासस को लेकर आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफ़ी की मांग की है...BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को जासूसी को लेकर उपदेश नहीं देना चाहिए...BJP के मुताबिक़ मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए जासूसी के आरोप लगाए गए...इससे पहले पेगासस जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे स्पाईवेयर के इस्तेमाल के पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं...कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसे लोगों की तरफ से कुल 29 फोन दिए गए...5 में मालवेयर होने का अंदेशा पाया गया लेकिन यह तय नहीं हो पाया कि यह पेगासस ही है...कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साइबर सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट को सिफ़ारिशें भी सौंपी हैं...