उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने राज्य के नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है. पार्टी ने राज्य सरकार में पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वही बीजेपी पश्चिमी उत्तप्रदेश में अध्यक्ष की तलाश कई महीनों से थी...इस रेस में बीजेपी के कई नेताओं का नाम शामिल था। जिसमें शामिल थे मौजूदा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा साथ ही कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए तेजी से चल रहा था।