एक दिन शाम के वक़्त , लालू चील ने सभी पक्षियों को मिलने के लिए बुलाया और सबको बताया कि हरिया बन्दर को जंगल से निकाल दिया गया है क्यूंकि वो जंगल में चोरी किया करता था । अगले दिन सुबह बिंदिया देखती है कि हरिया बन्दर उनके इलाके में घूम रहा है और वो जंगल में फिर से घुस गया है । अब हरिया बन्दर को वो सब अपने इलाके से कैसे निकालेंगे , चलिए जानते है इस वीडियो में ।