भोपाल के रहने वाले एक डॉक्टर (Doctor) जिनके पास 123 डिग्री-डिप्लोमा (Degree-Diploma) हैं, उन्हें विदेश से 90 लाख रुपए की नौकरी ऑफर हुई तो उन्होंने इंकार कर दिया। उनका फैसला था कि वो भारत (India) में ही रहकर काम करेंगे। आज उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस (World Book of Records) में दर्ज है। वो शारिरिक रूप से दिव्यांग (Handicapped) हैं लेकिन उन्होंने खेल जगत में भी अपना एक अलग स्थान बनाया है।
#drarvindersingh #Arthgroupofcompanies #doctorwith123degree-diploma