एबीवीपी नेता ने की कुलपति से बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

The Sootr 2022-08-27

Views 16

GWALIOR. वीडियो जीवाजी यूनिवर्सिटी (JiwajiUniversity) ग्वालियर का है....कुलपति पर रौब झाड़ते और तल्ख लहजे में बात कर रहा शख्स एबीवीपी का विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव है....एबीवीपी नेता (ABVP leader) ने ना सिर्फ कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी से बदसलूकी की बल्कि यह तक कह दिया कि आपकी नौकरी जाने में टाइम नहीं लगेगा....दरअसल एबीवीपी छात्र अपनी मांगों को लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे थे....लेकिन यूनिवर्सिटी के गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया...जिसके बाद छात्र नाराज हो गए...हालांकि कुलपति ने इस मामले को लेकर कहा है कि यह ऐसी घटना नहीं है जिसे तूल दिया जाए....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS