बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में गोवा पुलिस ने उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सोनाली के भाई की शिकायत के आधार पर उनके पीए सुधार सांगवान और एक अन्य सहयोगी सुखविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में अब तक पुलिस चार गिरफ्तारी कर चुकी है.