क्या ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस इसलिए छोड़ी क्योंकि जम्मू और कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनवाई जा सके? क्या अब ऐसा होगा कि यहां पहला हिंदू मुख्यमंत्री होगा? वो पचास साल से ज़्यादा समय से कांग्रेस में थे. लंबे समय तक उन्होंने राइट विंग यानी दक्षिणपंथी विचारधारा के ख़िलाफ़त की रानजीति की. लेकिन कांग्रेस की बर्बादी का ठीकरा राहुल गांधी पर फोड़ने के बाद पार्टी छोड़ने के उनके फैसले को लेकर इसी तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी बातों में कितना दम है, बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही.