देहरादून, 27 अगस्त। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों को लेकर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद प्रदेश की कई भर्तियां शक के दायरे में हैं। ऐसा ही एक और मामला अब विपक्षी कांग्रेस ने उठाकर धामी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा की करीब 73 लोगों की तदर्थ भर्तियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से नियुक्ति पाने वालों के नामों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।