"गुजरात के दाहोद जिले के रंधिकपुर गांव , जहां 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। वहां के एक रहने वाले ने मंगलवार को दावा किया कि 11 आजीवन कारावास के दोषियों की रिहाई के बाद कई मुसलमानों ने सुरक्षा की चिंता में गांव छोड़ दिया है।
.
पुलिस ने रंधिकपुर में सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि जेल से रिहा हुए लोग पड़ोस के गांव से हैं, लेकिन ग्रामीणों के किसी भी पलायन से इनकार किया। बिल्किस बानो मामले में 15 साल जेल की सजा काटने के बाद गुजरात सरकार की छूट नीति के तहत 11 दोषियों को 15 अगस्त को रिहा किया गया था।"
#Gujarat #BilkisBano #SupremeCourt #Godhra