Himachal: रन फॉर कुटलैहड़ प्रतियोगिता में दौड़े 1500 प्रतिभागी

Amar Ujala 2022-08-28

Views 1

himachal प्रदेश केKutlahad विस क्षेत्र के तहत झलेड़ा पुलिस लाइन से लेकर बसाल तक Run for Kutlahad का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 1500 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री virender kanwar ने लड़कों व लड़कियों के वर्ग में प्रथम prize 11 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 7100 रुपए तथा तीसरा पुरस्कार 5100 रुपए प्रदान किए। इसके अतिरिक्त लड़के व लड़कियों के वर्ग में 1100-1100 रुपए के 50-50 पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में प्रति वर्ष khel utsav का आयोजन किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य जहां युवाओं को फिट रखने के लिए प्रेरित करना है, वहीं उन्हें अनुशासन की भावना जागृत करना भी है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS