गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई पदयात्राएं
दौसा. बांदीकुई शहर के वार्ड 36 स्थित पेमा वाली ढाणी से पपलाज माता लालसोट के लिए षष्टम पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। भक्त रामकिशोर सैनी ने बताया कि यात्रा से पहले कामेश्वर महादेव मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।