#Punjab #BharatmalaProject #FarmerProtest
bharatmala project के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों की जमीन से सड़क निकाले जाने के विरोध में किसान अमलोह के नूरपुरा बस स्टैंड पर पिछले एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को किसानों ने नाभा अमलोह मार्ग को जाम कर दिया और केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।