कॉमेडियन भारती सिंह अपने शो में तो सभी को हंसाती ही हैं, पपराजी के सामने आने पर भी वह मजाक करने से नहीं चूकतीं। उनकी बातें सुनकर सभी हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। भारती इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा और लगातार सक्रिय हैं। सोमवार को भारती सिंह अपने बेटे लक्ष्य को लेकर फोटोग्राफर्स के सामने आईं और उन्हें पोज दिए।
Comedian Bharti Singh makes everyone laugh in her show, even when she comes in front of the paparazzi, she does not miss to joke.Hearing his words, everyone is forced to laugh.Bharti is enjoying motherhood these days.After becoming a mother, she did not stop working and is constantly active.On Monday, Bharti Singh came in front of the photographers with her son Laksh and posed for them.
#Bhartisingh #Cutevideo