MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है....साल 2020 में किए गए विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है.... मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है....उन्हें मंगलवार को बोरीवली कोर्ट में पेश करने की खबरें है....दरअसल कमाल पर आरोप है कि उन्होंने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे....केआरके ने 2020 में इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद ट्वीट किए थे...इन ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता....तब मैंने नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि लोग मुझे गालियां देते, लेकिन मैं पहले से जानता था कि ऋषि और इरफान जाएंगे... मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका आने वाला है.....