पंजाब के भूसे, सोनासर की चिकनी मिट्टी, बंगाल की श्रृंगार सामग्री तथा असम के बांस से झुंझुनूं में इन दिनों गणेशजी की इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जा रही हैं। गणेश प्रतिमा बनाने में जो सामग्री काम में ली जा रही है, वह ऐसी है जो पानी में विर्सजन के समय आसानी से घुल जाएंगी और