himachal प्रदेश की राजधानी shimla में मंगलवार को भव्य Kalash Yatra निकाली गई। पीले वस्त्रों को धारण करके कलश यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। bhajns की मधुर ध्वनियों से माहौल भक्तिमय हो गया। शिमला व्यापार मंडल के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि सीटीओ से नाज तक कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद यह कलश यात्रा राधा कृष्ण Ganj Temple पहुंची। उन्होंने बताया कि बुधवार से मंदिर Shiva Mahapuran kadhaशुरू होगी।