Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सियासी पारा अचानक ही चढ़ गया है। सीएम आवास में विधायकों की बैठक के बाद उन्हें रांची एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर (Jharkhand UPA MLA arrive in Raipur) शिफ्ट कर दिया गया। दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को अपने विधायकों की टूट का डर सता रहा, लिहाजा सभी विधायकों को रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है। इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोई अनहोनी नहीं होगी। हर स्थिति का सामना करने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है। वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के बैंक लॉकर की सीबीआई (CBI) ने जांच की। जिसके बाद इस जांच को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकर में कुछ नहीं मिला और सच की जीत होती है।
#JharkhandPoliticalCrisis #HemantSoren #AnnaHazare