क्लाइमेट चेंज का सबसे विनाशकारी रूप पाकिस्तान में दिख रहा है । पाकिस्तान इस वक्त बाढ़ का सबसे खौफनाक कहर झेल रहा है । ये सैलाब ऐसा है कि पहले से कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान की कमर टूट चुकी है । एक आंकड़े के मुताबिक पाकिस्तान को इस सैलाब में 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है । आखिर क्यों तबाह हुआ पाकिस्तान ? इस सैलाब ने पाकिस्तान के एक तिहाई हिस्से को क्यों तबाह कर दिया ?
#pakistanflood #pakistannews #newsnationtvlive