There has been a rift between Bollywood actress Sushmita Sen's brother Rajeev Sen and sister-in-law Charu Asopa for the past several days. Not only this, the matter had even reached the divorce. But an agreement has been reached between the two and they are now ready to live together. Charu is back at her in-laws' house.Some pictures of the couple have come out which are indicating that everything is fine between the two. Recently, on the occasion of Ganesh Chaturthi, some cute pictures of both of them with their families have surfaced. Actually, this is the first Ganesh Chaturthi of Charu and Rajiv's daughter Jiyana. In such a situation, the couple celebrated this festival together by erasing their grievances.
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा के बीच पिछले काफी दिनों से अनबन चल रही है। यही नहीं बात तलाक तक पहुंच भी चुकी थी। लेकिन दोनों के बीच सहमति बन गई है और वह अब साथ रहने के लिए तैयार हैं। चारु अपने ससुराल में वापस आ गई है। कपल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस बात की तरफ इशारा कर रही हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों की अपनी फैमिली के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, चारू और राजीव की बेटी जियाना की ये पहली गणेश चतुर्थी है। ऐसे में कपल ने अपने गिले शिकवे मिटा इस त्योहार को एक साथ सेलिब्रेट किया।
#Charuasopa #Rajeevsen #Ganeshchaturthicelebration