हांगकांग के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने के बाद विराट कोहली ने गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाया. विराट कोहली ने 6 साल बाद गेंदबाजी की है. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 17 ओवर में गेंदबाजी की. विराट ने अपने एक ओवर में 6 रन दिए. इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ गेंदबाजी की थी. कोहली ने उस मुकाबले में 1.4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 15 रन देकर एक विकेट चटकाए थे. हालांकि भारत को उस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
#viratkohli #viratkohlibowling #teamindia #asiacup2022