हम मदरसे भी चलाएंगे और मस्जिदों को भी आबाद करेंगे और फ़ख़्र से अपने मज़हब पर चलेंगे। - Barrister Asaduddin Owaisi

Shamim Nagwara 2022-09-03

Views 18

लगातार देश में एक माहौल बना हुआ है कि मदरसे के खिलाफ एक समुदाय के खिलाफ जिस तरह से भी हो जैसे भी हो कुछ ना कुछ हथकंडे अपनाते रहे हम और देश के माहौल को बिगाड़ने में पूरा का पूरा योगदान रहे सरकार का बशर्ते पिछला दरवाजा क्यों ना हो मगर देश के इस माहौल की वजह से पूरा देश का नुकसान हो रहा है या दोष इतने अंधकार में चला जाएगा जब तक देश के लोग समझेंगे तब तक यह देश लाखों बरसे पीछे चला जाएगा देश के सभी बुद्धिजीवियों को समझना चाहिए कि देश में अभी इस तरह का माहौल बनाने की जरूरत नहीं है देश को कामयाब करने की जरूरत है देश के लोगों को कामयाब है लगातार देश के लोग रोटी कपड़ा मकान के लिए तरस रहे हैं मगर देश में किसी तरह की व्यवस्था नहीं की जा रही है देश को जाति के नाम पर धर्म के नाम पर इस तरह से बांट दिया जा रहा है जैसे कि इस देश में कुछ हुआ ही नहीं इस देश की किसी को चिंता ही नहीं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS