बीजेपी नेता निशिकांत दुबे समेत 7 लोगों के खिलाफ देवघर में एफआईआर दर्ज की गई है. मामला 31 अगस्त का है जब दुमका हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने और सहायता राशि सौंपने के लिए बीजेपी नेता निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा समेत कई अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट पर चार्टड प्लेन से आए थे.
#manojtiwari #nishikantdubey #deogharairport #FIRagainstManojtiwari