देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि वो बीएमसी चुनाव में अकेले बीजेपी को 200 सीटें जितवाएंगे लेकिन इस दावे ने उनके और शिंदे के बीच एक बड़ा पेंच फंसा दिया। असली शिवसेना शिंदे की है ये कहने वाले फडणवीस क्या उद्धव की शिवसेना के साथ हुए पिछले समझौते की तरह शिंदे गुट से समझौता कर पाएंगे।