केंद्र सरकार (Central Government) दिल्ली समेत सभी 23 एम्स (AIIMS) के नाम बदलने की तैयारी में हैं। जिसके बाद एम्स का नाम बदलने (AIIMS name Change) के प्रस्ताव का संस्थान के फैकल्टी एसोसिएशन (Faculty Association Of AIIMS) ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी के तहत फैकल्टी एसोसिएशन ने एम्स के सभी फैकल्टी को पत्र लिखकर संस्थान का नाम बदलने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ आवाज उठाई है। चिट्ठी में नाम बदलने के प्रस्ताव पर साफ ऐतराज जताते हुए ये भी कहा गया है कि जब दुनिया भर में ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज (Oxford-Cambridge) जैसी यूनिवर्सिटी ने सदियों से नाम नहीं बदले तो एम्स को उसकी पहचान से क्यों अलग किया जाए।
#AIIMS #Delhi #ModiGovernment
Delhi AIIMS, Delhi AIIMS Name Change, Protest against Name of Aiims, Delhi Politics, Delhi News, National News, Delhi, AIIMS news, Faculty Association Of AIIMS, AIIMS Faculty Association, दिल्ली एम्स, दिल्ली एम्स का नाम बदलेगा, 23 एम्स संस्थान के नाम, एम्स का नाम बदलने पर विवाद, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़