Malaika Arora के जिम लुक हर दिन सामने आते हैं जो कि खूब वायरल हो जाते हैं. तमाम हीरोइने मलाइका अरोड़ा की फिटनेस (malaika arora fitness)और उनके जिम लुक (gym look) से इंस्पायर दिखाई देती हैं| वर्कआउट के निकली मलाइका को पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद किया। मलाइका अरोड़ा स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहने वर्कआउट लुक में दिखाई दीं. इस दौरान मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो रही हैं| बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur ) अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज के लिए जानी जती हैं। एक बार फिर अमायरा ने अपने बोल्ड लुक से क्रेजी किया। अमायरा दस्तूर को बांद्रा में अपनी डांस क्लास के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया। कैमरों के लिए पोज देते हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बॉलीवुड सुंदरी मौनी रॉय (Mouni Roy) ने मुंबई एयरपोर्ट पर हमेशा की तरह अपने लुक से अट्रेक्ट किया । एक्ट्रेस ने अपने एयरपोर्ट लुक (airport look) के लिए ब्लैक पलाज़ो के साथ ग्रीन क्रॉप टॉप पहना था। जिसमें वो कहर ढाती नजर आई। यामी गौतम (Yami Gautam) को बांद्रा के सैलॉन के बाहर स्पॉट किया गया, तो इस दौरान उनका लुक सुपर कम्फर्टेबल क्लोद्स में स्टाइल्ड दिखा।
#mumbai #malaikaarora #mauniroy #YamiGautam #AmyraDastur
malaika arora gym look, Fitness queen Malaika Arora , Airport Look, Mouni Roy Airport Look, Amyra Dastur in mumbai, B-Town celebs at airport, Bollywood Stars at Airport, Mumbai Airport, Bollywood Stars at Mumbai Airport, मुंबई एयरपोर्ट , एयरपोर्ट पर मौनी रॉय, Yami Gautam spotted outside a salon in Bandra, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़