#nitishkumar #sanjayjaiswal #shushilmodi
अवकाश और यात्रा भत्ता यानी एलटीसी घोटाले में राजद विधायक अनिल कुमार सहनी की विधानसभा सदस्यता भी खत्म हो जाएगी। आपराधिक मामले में कोर्ट से सजा मिलने के चलते विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले अनिल बिहार के पांचवें विधायक होंगे। राजद विधायकों की संख्या अब घटकर 78 हो जाएगी। एक महीने पहले ही राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता खत्म हो चुकी है। राजद के इलियास हुसैन और राजबल्लभ यादव के अलावा भाजपा के नरेश यादव की सदस्यता ऐसी ही परिस्थितियों में जा चुकी है। अनंत सिंह के घर से एके-47 और अन्य हथियार बरामद होने के जुर्म में उन्हें दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी।