ओणम (Onam 2022) का त्योहार दक्षिण भारत खासकर केरल का अहम त्योहार है। ये हर साल बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ओणम के चौथे दिन कलाकारों ने शरीर पर पेंट से बाघ की कलाकृति बनाकर सड़कों पर पुलिक्कली (Pulikkali) यानी टाइगर डांस (tiger Dance) किया। बाघ नृत्य केरल (Kerala) की लोककला का एक स्वरूप है ।
#Onam2022 #TigerDance #Pulikkali
onam 2022, Kerala Festival, onam celebration, Tiger Dance, Pulikkali, Thiruvananthapuram , Kerala News, ओणम 2022, केरला फेस्टिवल, ओणम, ओणम का जश्न, टाइगर डांस, पुलिक्कली, तिरूवंतपुरम, केरल न्यूज़, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़