Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता 12 राज्यों से होते हुए 150 दिन में 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। कन्याकुमारी से शुरू इस यात्रा का समापन कश्मीर में होगा। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए बड़ा अभियान है, जिसे सफल बनाने में कांग्रेस का तमाम दिग्गज जुट गए हैं। दूसरी तरफ आज ही आयकर विभाग ने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कर चोरी के मामले में कई राज्यों में छापेमारी (Income Tax Raid) की है। इन सभी राजनीतिक दलों पर संदिग्ध फंडिंग जुटाने के बाद कर चोरी करने का आरोप है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) कोयला तस्करी मामले (Coal Scam Case) में CBI की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने आसनसोल में ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर छापा मारा है।
#BharatJodoYatra #RahulGandhi #ITraids