ग्वालियर, 8 सितंबर। लव जिहाद के मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने ग्वालियर में एक बड़ा बयान दिया है। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि गरबा पंडाल लव जिहाद का सबसे बड़ा माध्यम बन गए थे इसलिए बिना पहचान पत्र के गरबा पंडाल के अंदर कोई भी अब प्रवेश नहीं कर सकता है। मंत्री उषा ठाकुर गुरुवार को ग्वालियर पहुंची हुई थीं और यहां वे मीडिया से चर्चा कर रही थीं।