Cyrus Mistry Car Accident: देश के जाने माने उद्योगपति और टाटा सन्स (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मर्सिडीज (Mercedes Benz) जब हादसे का शिकार हुई तो उसे मुंबई की मशहूर डॉ अनाहिता पंडोले (Dr Anahita Pandole) चला रही थीं। जानकारी के मुताबिक डॉ अनाहिता पंडोले को सड़क के किनारे लगे होर्डिंग की वजह से गाड़ी चलाने में दिक्कत होती थी। इस मामले में उन्होंने बीएमसी (BMC) को एक पत्र भी लिखा था और सड़कों के किनारे लगाए जाने वाली होर्डिंग्स हटाने को कहा था। उन्होंने लिखा था कि होर्डिंग्स के कारण सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा पैदा होता है।