Ghulam Nabi Azad द्वारा नई पार्टी बनाने का ऐलान Jammu-Kashmir में कई दलों का बिगाड़ सकता है खेल... पहले से एक्टिव राजनीतिक दलों को अपने लोगों को एकजुट रखना हो सकता है मुश्किल... अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से ‘Apni Party‘ कई नेताओं को आकर्षित करने में सफल रही है... People's Conference ने उत्तरी कश्मीर के साथ कश्मीर के दक्षिणी हिस्सों में भी किया था विस्तार... लेकिन आजाद द्वारा नई पार्टी की घोषणा ने अब इन पार्टियों को अपनी रणनीति फिर से बनाने पर किया मजबूर..