कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में पार्टी के टूटने का खतरा नजर आ रहा है। दरअसल लगभग दो महीने पहले विधायक दल के विभाजन के कगार पर पहुंची गोवा कांग्रेस अपने दो वरिष्ठ विधायकों के अगले कदम पर नजर बनाए हुए हैं।
#goacongress #digambarkamat #michaellobo #amarujalanews