हिण्डौनसिटी.
आमतौर पर आस्था धामों के लिए पदयात्राएं जाती हैं, लेकिन शहर से गुरुवार को श्यामबाबा के भक्त पचरंगी पताका को थाम दौड़ते हुए खाटूश्याम के दरबार के लिए लिए रवाना हुए। जो 24 घंटे में करीब 250 किलोमीटर को सफर तय की शुक्रवार सुबह 7 बजे खाटूवाले बाबा के धाम पहुंचे। श