चेन्नई. न्यायालय से 11 जुलाई की महापरिषद को जायज ठहराने के बाद पार्टी के अंतरिम महासचिव के रूप में पहली बार एडपाड़ी के. पलनीस्वामी गुरुवार को रायपेट्टा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
सूत्रों ने बताया कि वे 72 दिन पार्टी कार्यालय आए थे।