#Rohtak #Pension #Baraat
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन कटने के कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार दावा कर रही है कि उसने किसी भी बुजुर्ग की पेंशन नहीं काटी है। रोहतक के गांव गांधरा के रहने वाले 102 साल के बुजुर्ग दुलीचंद ने सरकार और प्रशासन को आईना दिखाने के लिए एक अजब-गजब काम कर डाला। बुजुर्ग दुलीचंद दूल्हे की तरह वेशभूषा पहनकर बैंड-बाजा-बारात लेकर और रथ में बैठकर रोहतक जिला मुख्यालय पर पहुंच गया।